Wednesday, November 20, 2019

थंडके दिनोंमें होठोंका ख्याल कैसे रखे।

थंडीके दिनोंमें होठ फटना , dry होना और होंठ खराब होने जैसी समस्याए निर्माण हो जाती हे। होठोंको मुलायम कैसे रखा जाए ये महत्वपूर्ण प्रश्न हमारे सामने आता है, और इसलिए होठोंको मुलायम रखने के लिए ये कुछ खास टिप्स :
 
   
1. गुलाबपानी ; गुलाबपानी dry lips के लिए बहुत अच्छा होता है। एक चम्मच गुलाबपानीमें ३-४ drops ग्लीसरीन डालकर रखे। दीनमें तीन से चार बार ये मिश्रन को होठोंपर लगानेसे होठोंकी dryness कम हो जाती है।

2. Vaseline और निंबू ; खराब और सूखे पडने वालें होठोंको रातको व्यास्लीन और निंबू का रस मिलाकर लगानेसे होठ ठिक हो जाते है।

3. शहद (honey) ; फटे होठोंपर रोज २-३ बार शहद लगानेसे होंठ मुलायम हो जाते है।

       

No comments: